खुद को काला झंडा दिखा रहे भाजपाइयों के पास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और कहा….
(शशि कोन्हेर) : अम्बिकापुर – एक दिन पूर्व सोमवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के विशेष शिशु वार्ड में बिजली गुल होने के चलते एक साथ हुई 4 बच्चो की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।घटना की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड का मुआयना करने आए स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि इस मामले में दोषी डॉक्टरों के उपर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई और क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चो की मौत की खबर आने के बाद स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव और स्वस्थ सचिव आर प्रसन्ना दोनों ही सोमवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। वार्ड का निरीक्षण और अस्पताल के डाक्टरों से लंबी पूछ ताछ के बाद स्वास्थ मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया है । मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चो की हुई मौत के बाद अंबिकापुर शहर समेत सरगुजा क्षेत्र की सियासत का पारा हाई हो गया। भाजपाई खेमे के लोगो को जैसे पता चला कि स्वास्थ मंत्री और स्वस्थ सचिव मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। भाजपाई मेडिकल कॉलेज के पास जुटने लगे ।और सिंहदेव जैसे ही मेडिकल कॉलेज से बाहर आए भाजपाईयों ने सिंहदेव को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए।
भाजपाईयों को काले झंडे लहराते देख स्वास्थ मंत्री सिंहदेव भाजपाईयों के पास पहुंच गए और उन्हें बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और एक भी दोषी बक्शे नहीं जाएंगे ।