देश

गुजरात और हिमाचल में दोबारा सत्ता में आएगी बीजेपी या बदलेगी सरकार आज होगा फैसला

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी। इसके साथ ही छह विधानसभा और एक लोकसभा उप चुनाव के लिए भी मतगणना होगी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मतगणना स्थल के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की है। भाजपा को गुजरात से खास उम्मीदें हैं। जबकि, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के परिणाम पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी (आप) को भी दोनों राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

हिमाचल में ‘रिवाज’ को तोड़ने की कोशिश करेगी भाजपा
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की कोशिश है कि इस राज्य की ‘रिवाज’ को इस बार बदल दिया जाए। दरअसल, इतिहास की ओर झांके तो हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी दिखती है। इस बार बीजेपी की कोशिश है कि हिमाचल में यह परंपरा को तोड़ा जाए। गौरतलब है कि इस बार हिमाचल में बीजेपी ने नारा दिया था, ‘राज नहीं, रिवाज बदलेगा।’ भाजपा ने उत्तर प्रदेश, गोवा, असम और उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की थी।

बता दें कि राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। राज्यभर से निर्वाचन अधिकारियों को छह दिसंबर तक कम से कम 52,859 (लगभग 87 प्रतिशत) डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जो 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। 2017 में कुल 45,126 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे।

मतगणना केंद्रों पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने बताया कि राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button