छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर उपचुनाव- कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मण्डावी 13000 से भी अधिक वोटों से आगे

(शशि कोन्हेर) : कांकेर – भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चौथे राउंड की गिनते के बाद बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी से 1 हजार वोट से पीछे चल रहे है. 13 हजार 324 वोट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे चल रही है.

बता दें कि कांकेर जिला मुख्यालय में भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग हो रही है. 14 टेबल रखे गए है. 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. उपचुनाव के दंगल में 7 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमे भारतीय जनता पार्टी से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की तरफ से सावित्री मनोज मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम , आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो शामिल हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन ब्लॉक है. पहला दुर्गुकोंदल, दूसरा भानुप्रतापपुर, तीसरा चारामा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button