छत्तीसगढ़

ग्राम नवाडीह में बैगा कोडा कु विशेष जनजाति हेतु लगाया गया स्वास्थ्य शिविर एवं चलित थाना एमसीबी प्रेस क्लब का संयुक्त आयोजन

(राम प्रसाद गुप्ता) :  मनेंद्रगढ़  : एमसीबी प्रेस क्लब,जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह में विशेष पंडो/बैगा/कोडाकू जनजाति हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया

इस अवसर पर स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच एवं सामान्य बीमारियों की दवा वितरित की गई

कार्यक्रम दौरान कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा चलित थाना भी लगाया गया, जिसमे ग्रामीणों की थाना संबंधित समस्याओं को लिया गया  और पुलिस विभाग की टीम द्वारा आपराधिक कृत्यों से दूर रहने सलाह दी गई , साथ ही कार्यक्रम में साईं दरबार समिति मनेन्द्रगढ़ के सदस्यों द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों को सामान्य व गर्म कपड़े वितरण किए गए।

कार्यक्रम पश्चात MCB प्रेस क्लब,जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीम ने पंडो/बैगा/कोडाकू जनजातियों के साथ पंगत में भोजन किया।


इस अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव,जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,CMHO डॉ सुरेश तिवारी,एडिशनल एस पी निमेष बरैया,सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह,सीईओ श्री देहारी,पोड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह,BPM सुलेमान खान,जनपद सदस्य श्रीमती आरतीसिंह,सरपंच उपेंद्र सिंह, सहित स्वास्थ्य विभाग टीम,पुलिस टीम,जनपद पंचायत टीम,साई दरबार समिति टीम एवं MCB प्रेस क्लब टीम की गरिमामय उपस्थिति रही

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button