देश

भानूप्रतापपुर सहित सभी जगह हुए उपचुनाव के परिणाम यहां देखें…!

(शशि कोन्हेर) : भानूप्रतापपुर सहित सभी जगह हुए उपचुनाव के परिणाम यहां देखें…!👇👇

भानुप्रतापपुर उपचुनाव परिणाम – कुल वोटिंग— 1,45,966

सावित्री मंडावी 21171 मतो से विजयी हुई

सावित्री मंडावी — 65479

ब्रहमानंद नेताम — 44308

घनश्याम जुर्री —2485

डायमंड नेताम — 813

शिवलाल पुडो—- 1309

अकबर राम कोर्राम — 23417

दिनेश कल्लो — 3851

नोटा — 4243

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मतगणना के बाद प्रशासन ने उन्हें विजयी घोषित किया. डिंपल यादव ने 288461 वोटों से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को हराया है. डिंपल यादव ने 618120 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329659 मत मिले हैं.डिंपल को 64.08 प्रतिशत और रघुराज शाक्य को 34.18 फीसदी वोट मिले हैं.

रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आसिम राजा ने बढ़त बनाई हुई थी. ये बढ़त 20वें राउंड तक कायम रही, लेकिन 21वें राउंड से बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाई और अंत तक उन्हीं के पास ये बढ़त बनी रही. आखिर में रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आकाश ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को 34,136 वोटों से मात दे दी. वहीं उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को 3632 मतों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने 76648 वोट हासिल किए जबकि जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button