करंट की चपेट में आकर फिर एक हाथी शावक की मौत.. लगातार हो रही घटनाएं चिंताजनक
(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ – रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कुडुमकेला के पास ग्राम पुसलदा के बगीचे में करंट की चपेट में आने से एक हाथी शावक की मौत हो गई। 15 दिनों के भीतर करंट की चपेट में आकर जंगली हाथी की मौत की यह दूसरा मामला है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा उप वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कुडुमकेला क्षेत्र के ग्राम पुसल्दा के बगीचे में लगे गन्ने की खेत मे घुसा था, जहां करंट प्रवाहित विद्युत के संपर्क में आ जाने से एक हाथी शावक की मौत हो गई। मृत हाथी शावक की उम्र 5 से 6 वर्ष बताई जा रही है। हाथी शावक की मौत की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
विदित रहे हाल फिलहाल में घरघोड़ा क्षेत्र में ही करंट को चपेट में जंगली हाथी की मौत की खबर सामने आ चुकी है, और विभाग के द्वारा इस मामले में बीटगार्ड पर कार्रवाई अपनी लापरवाही को आसानी से छुपा लिया गया। पिछले कुछ महीनों से जिले में शिकारियों के द्वारा लगातार वन्यप्राणियों के अवैध शिकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पूरे मामले में कही न कही विभाग के उच्च अधिकारियों की निष्क्रियता और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।