हिमाचल में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की बैठक से पहले ड्रामा और शक्ति प्रदर्शन….ये हैं दावेदार
(शशि कोन्हेर) : शिमला – हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस ने अपनी अगली चुनौती मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के पास चुनने के लिए कम से कम चार उम्मीदवार हैं, ऐसे में यह आसान नहीं होगा. यह मुलाकात शिमला के रेडिसन होटल में होगी. इस रेस में सबसे आगे कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश प्रमुख प्रतिभा सिंह हैं, जो वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं, पिछले साल अपनी मृत्यु तक इस पहाड़ी राज्य में वो कांग्रेस के सबसे बड़े नेता थे.
प्रतिभा सिंह मंडी से लोकसभा सांसद हैं और एक पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन प्रभावी ढंग से कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व किया. वह कांग्रेस विधायकों के समर्थन का दावा करती हैं, जो उनके पति वीरभद्र सिंह के प्रति वफादार थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में तीन दशकों से अधिक समय तक पार्टी का नेतृत्व किया.