भिलाई

कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर से शुक्रवार की रात मोपेड सवार पति पत्नी की नीचे गिरने से हुई मौत..12 वर्षीय बेटी गंभीर, वही फ्लाईओवर से कार नीचे गिरी, चालक घायल

(शशि कोन्हेर) : भिलाई – कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से गिरकर शुक्रवार की रात दो गंभीर सड़क दुघर्टना हो गई। जिसमें पति,पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं अन्य वाहन कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि कल रात चंगोराभाठा निवासी आजूराम देवांगन और उसकी पत्नी निर्मला एवं 12 वर्षीय बेटी को लेकर अपने मोपेड पावर एक्सल क्र. CG/04/NH/ 5125 में सवार होकर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वापस जाते वक्त उसे कुम्हारी में बन रहे अधूरे फ्लाई ओवर आगे सड़क न होने का अंदाजा न होने से फ्लाईओवर से मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए जिससे पति और पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं 12 वर्ष की बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई।

वहीं दूसरी घटना में अवन्ति बिहार कालोनी रायपुर निवासी नवीन प्रीतवानी उम्र लगभग 25 वर्ष भी भिलाई से शादी समारोह से अपने कार क्र.CG/04/NS/ 8449 से लौट रहे थे। अचानक निर्माणाधीन सड़क पर अधूरे बने पुल से गिर गया। जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना रात्रि लगभग 12 बजे की है।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि कोई भी बैरियर, डायवर्सन और फ्लाईओवर अनिर्मित होने के स्पष्ट निर्देश के अभाव में भटक कर मोटर साइकिल चालक पत्नी एवं बेटी के साथ अर्धनिर्मित फ्लाईओवर पर पहुंचा। आगे सड़क न होने का अंदाजा न होने से फ्लाईओवर से मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए जिससे पति पत्नी की मौत हो गई व लड़की का इलाज चल रहा है, फिलहाल वो खतरे के बाहर है। कुम्हारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

घटना के कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button