कोरबा

भड़के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा…प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर तो शिफ्ट नहीं होगा..कलेक्टर कोरबा से शिफ्ट होगा..,

(शशि कोन्हेर) : कोरबा – ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर मंत्री और प्रशासन एक बार फिर से आमने-सामने हो गए हैं. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि, प्रस्तावित जगह से अगर ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट किया गया तो कलेक्टर को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर एक सप्ताह के भीतर काम नहीं हुआ तो फिर बताता हूं. दरअसल,औद्योगिक नगरी कोरबा में शहर के बीचों बीच संचालित ट्रांसपोर्ट नगर लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. यहां से लोड हैवी वाहन गुजरते हैं. जिससे आए दिन हादसे होते हैं. ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर को कोरबा शहर से बाहर बरबसपुर क्षेत्र में शिफ्ट करने को लेकर 3 साल पहले से ही प्लान तैयार कर लिया गया था. लेकिन अब भी ये काम अधूरा है.

आज प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण करने मंत्री जयसिंह पहुंचे थे, जहां पर अधूरा काम देखकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि शहर का सत्यानाश नहीं होने दूंगा, ये चीज आप लोग जान लीजिए चाहे जो भी अधिकारी अपने को पावरफुल बताता हो, मेरे शहर में मैं मनमानी, गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगा, बहुत हो गया और ट्रांसपोर्ट नगर तो शिफ्ट नहीं होगा. कलेक्टर यहां से शिफ्ट होगा, बता देता हूं मैं. अभी एक सप्ताह का वक्त देकर जा रहा हूं, अगर एक सप्ताह में बरबसपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू नहीं हुआ तो फिर बताता हूं. साथ ही शहर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने की बात करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा..कोयला के ट्रांसपोर्टिंग में अधिकारियों को लाभ मिलता होगा.. इसलिए ये लोग इसको शिफ्ट नहीं करना चाहते हैं, इसलिए ये लोग विवाद पैदा करना चाहते हैं. कलेक्टर को ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने का अधिकार नहीं है, वे अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं. मंत्री ने पूर्व कलेक्टर और वर्तमान कलेक्टर पर काम को अटकाने और गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर के मध्य स्थित परिवहन नगर के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इसके चलते ही आम नागरिकों के सड़कों पर सुरक्षित चलने और प्रदूषण की समस्या से कोरबा वासियों को निजात दिलाने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर तत्कालीन सांसद, महापौर एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ टाऊन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग और प्रशासन के अधिकारियों साथ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. बैठक के बाद इस निर्णय को कोरबा के मास्टर प्लान में शामिल करते हुए बरबसपुर में 72 एकड़ भूमि का आवंटन भी कोरबा नगर पालिक निगम को किया गया. योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रथम चरण में 42 एकड और दूसरे चरण में शेष 30 एकड़ पर कार्य होना है। नया परिवहन नगर को बरबसपुर में बनाए जाने के लिए तीन साल पहले भूमिपूजन भी सम्पन्न हो चुका है, लेकिन अब तक काम अधूरा है . और यही राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की नाराजगी की प्रमुख वजह भी यही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button