कोरिया

सुने मकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

(रामप्रसाद गुप्ता) : एमसीबी। जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत सूने मकान से कूलर और गैस सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी जप्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक दीपेश सैनी ने बताया कि थाना में प्रार्थिया श्रीमती अनुसूईया खूंटे पिता तुलाराम खूंटे उम्र 38 वर्ष निवासी लोहर्सी, खरौद थाना शिवरीनारायण तहसील पामगढ जिला जांजगीर चांपा छग. से झगराखाण्ड थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की 8 दिसम्बर 2022 को रात करीब 12 बजे लोहरसी से अपनी मां फूलमती के साथ अपने भाई के घर 72 माइनस खोंगापानी आई। घर के अंदर देखने पर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दरवाजे की सिटकिनी कटी हुई थी। कोई अज्ञात चोर द्वारा 1 नग कूलर इंडिया टावर कंपनी और 2 नग इंडियन कंपनी का गैस सैलेण्डर कुल कीमत लगभग 8000 रूपये का घर से चोरी हो गया है।


प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर. कोशिमा के निर्देश, अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दिपेश सैनी द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की विनय कुमार वैश्य निवासी कंचन दफाई, खोंगापानी चोरी हुआ गैस सिलेंडर और कूलर को अपने घर में रखा हुआ है। विनय कुमार वैश्य को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने प्रार्थिया अनुसूईया खूटे के भाई के घर से 2 नग गैस सिलेंडर और 1 कूलर चोरी करना स्वीकार कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक दिपेश सैनी, सउनि एल.सी.कश्यप, सउनि कमलेश पाण्डेय, आरक्षक समीर राय, आनंद कुर्रे, भुपेन्द्र यादव, रमेश साहू, महिला आरक्षक ईशिता श्रीवास्तव सैनिक उमाशंकर, कमलेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button