समिति में गेहूं बीज का टोटा कृषक परेशान
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) क्षेत्र में इन दिनों किसान रबी फसल लगाने के तैयारी में जुटे नजर आने लगे हैं परन्तु लखनपुर समिति में गेहूं बीज नहीं होने कारण क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं उन्हें बाजार से ऊंचे दामों में गेहूं बीज खरीदने पड रहे हैं। गेहूं की बोआई का समय निकलता जा रहा है।
गेहूं बोआई का समय सीमा दिसंबर से जनवरी तक रहता है। ऐसे में गेहूं बीज के सोसायटी में नहीं मिलने कारण गेहूं फसल लगाने में देरी हो रही है। तथा पिछड़ता जा रहा है इस संबंध में बीज निगम के अधिकारियों का कहना है समिति लखनपुर में गेहूं बीज जल्दी उपलब्ध करा दी जायेगी।
परन्तु बोआई का समय निकलता जा रहा है और समिति में गेहूं बीज नहीं पहुंच पाया है। कृषक काफी परेशान हैं। क्षेत्र के किसानों ने सोसायटी में जल्द गेहूं बीज उपलब्ध कराने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है। जिससे गेहूं की बोआई समय पर हो सके।
इस संबंध में समिति प्रबंधक चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया -जितना गेहूं बीज समिति में उपलब्ध था किसानों को वितरित कर दी गई है और जैसे ही बीज निगम से गेहूं बीज आयेगी पुनः किसानों को दिया जायेगा । बीज की मांग किया गया है। संभवत एक दो दिनों में गेहूं बीज आ जायेगा।