आईएएस धनंजय देवांगन ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति.. बिलासपुर में जिला पंचायत के रह चुके हैं सीईओ
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ के आईएएस धनंजय देवांगन ने स्वैच्छिक सेवा निवृति के लिए अप्लाई किया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना आवेदन चीफ सिकरेट्री को भेज भी दिया है। 2011 बैच के प्रमोटी आईएएस धनंजय देवांगन अगले साल 2023 में रिटायर होने वाले थे।
मुख्यमंत्री के हिमांचल से लौटने के बाद देवांगन का वीआरएस मंजूर हो सकता है। माना जा रहा है कि वो सूचना आयुक्त या फिर रेरा मेंबर बन सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि राज्य के कई अफसरों ने वीआरएस लेने के बाद पोस्टिंग पायी है जिनमे प्रमुख रूप से केआर पिस्दा, टामन सोनवानी ने भी वीआरएस लिया था। सोनवानी अभी पीएससी के चेयरमैन हैं, पिस्दा ने रमन शासनकाल में वीआरएस लिया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों रेरा मेंबर के लिए अप्लीकेशन मांगे गये थे। माना जा रहा है कि इस पद पर आईएएस की ही नियुक्ति हो सकती है, फिलहाल धनंजय देवांगन सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, गृह, आवास एवं पर्यावरण विभाग है।