कुम्हारी के निर्माणाधीन दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठेका कंपनी के लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी
(शशि कोन्हेर) : दुर्ग : कुम्हारी फ्लाईओवर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठेका एजेंसी के अधिकारियों- कर्मचारियों की गिरफ्तारी 2-3 दिनों के भीतर कर ली जाएगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस संबंध में बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान रोड बंद रखने की जिम्मेदारी निर्माण करने वाली ठेका एजेंसी की होती है उन्होंने इसमें लापरवाही की है। इसके लिए उन पर धारा 304 लगाई गई है।
दो-तीन दिनों के भीतर हादसे के लिए जिम्मेदार ठेका कंपनी के लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। हादसे के लिए ठेका कंपनी के जो अधिकारी- कर्मचारी जिम्मेदार पाए जाते हैं, उनमें ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से लेकर जिम्मेदार निचले अमले तक हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हांकित कर सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बैरिकेडिंग कर दी गई है तथा सीमेंट की दीवार भी बना दी गई है। इसके अलावा डिवाइडर भी चेक कर लिए गए हैं। सुरक्षा संबंधी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चारों फ्लाईओवर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं ताकि होने वाली घटनाओं का विश्लेषण किया जा सके, तथा सुरक्षा भी पुख्ता की जा सके।