आईजी बीएन मीणा ने ली रेंज स्तरीय बैठक, की लंबित अपराधों की समीक्षा…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक ली, इस दौरान बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सक्ति,गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे, वही कोरबा और सारंगढ़ के एसपी के जगह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और महेश्वर नाग ने समीक्षा बैठक में भाग लिया. आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि लंबित अपराधों के समय के भीतर निकाल हो इस पर विशेष ध्यान दें.
वही आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो इसलिए विजिबल पुलिसिंग की ओर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने कहा गया. बैठक के दौरान आईजी ने संपत्ति संबंधी अपराधों के मामलों में अंकुश लगाने और अवैध कारोबारियों, कबाड़ी ओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, वही बढ़ रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जन जागरूकता अभियान चलाने कहां गया, महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता व रखते हुए ऐसे प्रकरणों के निराकरण तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए वहीं क्षतिपूर्ति की राशि भी समय पर उन्हें प्रदान हो इस पर भी मॉनिटरिंग करने उन्होंने कहा. शिकायत लेकर थाना पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायत पर प्रारंभिक जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
लंबित अपराध समीक्षा बैठक में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर, रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा, जांजगीर चांपा एसपी राजेश अग्रवाल,सक्ति एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी उदय किरण, मुंगेली एसपी,कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सारंगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वरनाथ, सहायक पुलिस महानिरीक्षक दीपमाला कश्यप सहित अधिकारी मौजूद रहे.