देश

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा – राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को दो-तीन चीजें बोली हैं, वो आपको नहीं बताऊंगा लेकिन….!

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त राजस्थान से गुजर रही है. सोमवार 12 दिसंबर को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को हमने दो-तीन चीजें बोली हैं, वो आपको नहीं बताऊंगा, लेकिन इनके लिए ठीक है. राजस्थान सरकार ने अब तक जो काम किए हैं वो ठीक हैं और आगे भी ऐसे ही काम करके दिखाएं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की नोटबंदी पूरी तरह से फेल रही है. उन्होंने कहा कि हमें इस देश में नफरत नहीं चाहिए. लड़ाई से किसी को फायदा नहीं होता है. देश को नफरत से नुकसान होगा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को 96वें दिन में प्रवेश कर गई और ये दिन नारी शक्ति को समर्पित किया गया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बूंदी जिले से भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को एक बार फिर शुरू हुई थी. राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में उनकी बहन व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत की.

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि 96वें दिन की यात्रा महिला सशक्तिकरण को समर्पित है और इसीलिए इसे सोमवार को ‘नारी शक्ति पद यात्रा’ कहा जा रहा है. वहीं सोमवार को यात्रा शुरू करने के कुछ देर बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, “अंकिता, बिलकिस, हाथरस की बेटी और न जाने कितनी भारत की बेटियों की इंसाफ की गुहार आज भी पूरे देश में गूंज रही है, प्रधानमंत्री जी! हम उनकी आवाज को शक्ति देंगे, हर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने तक, भारत जुड़ने तक.”

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से गुजर रही है. ये यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. ये यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना सहित पांच दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फरवरी की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी. यात्रा के तहत 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button