बिलासपुर

सेंट ज़ेवियर स्कूल सरकंडा में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण और शाला का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया…..

बिलासपुर – सेंट ज़ेवियर स्कूल सरकंडा में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण और शाला का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आलोक कुमार चक्रवाल सहित अटल बिहारी विश्वविद्यालय के रजिस्टार शैलेंद्र दुबे मौजूद रहे।

सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में आयोजित समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिससे यहां मौजूद सभी अभिभावकों का उन्होंने मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शोभा शाला के मैनेजिंग डायरेक्टर जीएस पटनायक, डायरेक्टर लेखाश्री, दिव्या श्री, प्रभाकर पटनायक, सीता सोनथालिया, फादर रविंद्र राजेश की उपस्थिति ने बढ़ाई । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने विद्यालय का आभार जताते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। तथा खेल और रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा बच्चों के अंदर आत्म विश्वास का विकास निश्चित रूप से संभव होगा जो उनके आने वाले भविष्य में बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शैलेंद्र दुबे ने विद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट एवं वार्षिक कार्यक्रम की प्रशंसा की ।गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आलोक कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए विद्यालय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।जो बहुत सराहनीय प्रयास है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग बच्चों की प्रस्तुति से बहुत आनंदित हुए। कार्यक्रम के अंत में सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा के प्राचार्य हुजैफा दाहोदवाला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक,छात्र छात्राएं और स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button