अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न बोलीं ममता बनर्जी, शाहरुख को बताया भाई
(शशि कोन्हेर) : कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ और इसमें फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों ने पार्टीसिपेट किया. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, महेश भट्ट, रानी मुखर्जी सहित कई बड़े सितारों ने इवेंट में शिरकत की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी स्वागत किया. इवेंट के दौरान सीएम ममता ने अमिताभ को भारत की शान बताया तो वहीं शाहरुख खान को अपना भाई कहा.
ममता की मांग
ममता ने अपनी स्पीच में अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहा. ममता ने कहा मेरी नजर में अमिताभ बच्चन भारत रत्न हैं. और हम चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा भी जाए. वो पूरे देश के लिए सम्मानजनक हैं. वहीं ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को अपना भाई बताया और कहा कि- शाहरुख मेरे भाई है. मैं हमेशा से उन्हें अपना भाई ही मानती आई हूं. मैं उन्हें राखी बांधुंगी. मुझे लगता है बंगाल से जो भी जाता वो फेमस ही होता है. चाहे वो रानी मुखर्जी हो, जया बच्चन, कुमार सानु हो या अरिजीत. ये सब यहां के ब्रैंड अम्बैसेडर हैं.
इसके बाद ममता ने बंगाल के हर फेमस कलाकार का नाम गिनाया. ममता ने कहा बंगाल का नाम इन सभी ने ऊंचा किया है. इन सब के बिना बंगाल कुछ नहीं. ये पूरी दुनिया में बंगाल का नाम ऊंचा करते हैं. इन सब को मेरा अभिनंदन. ये सब बंगाल का अभिमान हैं.
ममता ने खास तौर से जया बच्चन का नाम लिया और कहा- इन्होंने उत्तर प्रदेश इलेक्शन के वक्त मेरा बहुत साथ दिया. ये इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन कभी बंगाल की मिट्टी को नहीं भूलीं. कद से कद मिलाकर चलती हैं हमेशा. जया बच्चन ने भी अपने सम्बोधन में ममता बनर्जी को छोटी बहन बताया.
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर कहा कुछ खास
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के मिलनसार नेचर का हर कोई फैन है. अमिताभ को बंगाल का जमाई कहा जाता है. उनकी नेकदिली को हर कोई मानता है. कोलकाता फिल्म फेस्टिवल इवेंट के दौरान भी अमिताभ और शाहरुख के चर्चे बुलंद रहे. इवेंट में शाहरुख ने अपनी स्पीच की शुरुआत बंगाली भाषा से कर के सबका दिल खुश कर दिया.
बंगाली बोलते हुए शाहरुख खान खुद भी हंस पड़े. उन्होंने कहा, मैंने रानी मुखर्जी से बंगाली में स्पीच लिखवाई है. पसंद आए तो तारीफ करना, अगर नहीं तो रानी की गलती है. किंग खान की बात सुनते ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
शाहरुख ने चल रही पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की, और कहा कि – ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है. कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं. आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है. पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले. मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं. सब जिंदा हैं.’