बिलासपुर

अधीक्षिका अटैच, कर्मचारी निलंबित… पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास की बिगड़ी व्यवस्था और वर्चस्व पर लगाम

(दिलीप जगवानी के साथ जय साहू) : बिलासपुर – छात्रावास का माहौल खराब करने और व्यवस्था बिगड़ने के आरोप में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका को कार्यालय अटैच करने का आदेश हुआ है, साथ में महिला चपरासी को आरोप मे लिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया है. कलेक्टर से की गई शिकायत पर य़ह कार्यवाई की गई.


गंभीर आरोपों की कलेक्टर से शिकायत के बाद पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की महिला चपरासी को निलंबित कर दिया है. छात्रावास का वातावरण खराब करने के आरोप मे कलेक्टर ने अधिकक्षिका को कार्यालय अटैच करने का आदेश दिया है. पूरा मामला हास्टल मे रहने वाली छात्राओं के दो गुटों को प्रश्रय देने से जुड़ा है जिसमें फिल्हाल मातृत्व अवकाश पर चल रही अधिकक्षिका श्रद्धा भारद्वाज और अतिरिक्त प्रभार वाली महिला अधिकारी पद्मा डोगरे जांच मे दोषी पाई गई है.और महिला अधिकारी के शह पर कर्मचारी महिला अपनी हद से बढ़कर नियम विरुद्ध कार्य में संलिप्त पायी गयी.


छात्रावास के नियमों का उलंघन करने जातिगत टिप्पणी, छात्राओं को देर शाम हास्टल से बाहर जाने की छूट जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हास्टल अधिकक्षिका श्रद्धा भारद्वाज और महिला कर्मचारी पुष्पा कुर्रे को हटाने की मांग की थी. अगले दिन छात्राओं के दूसरे गुट ने वही शिकायती रास्ता अपनाया था.

सीएल जायसवाल
सहायक आयुक्त, जिला आदिवासी विभाग


आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल ने कलेक्टर के आदेश पर जांच करायी जिसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई है.आपको बता दे 31 दिसंबर को अतिरिक्त प्रभार समाप्त होने पर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का अन्य महिला अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा य़ह कदम छात्रावास मे मौजूदा गुटीय वर्चस्व से ख़राब हुए माहौल को ठीक करने उठाया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button