कानन पेंडारी के बटरफ्लाई पार्क को इंद्रधनुषी रंग दे रही हैं, रंग बिरंगी तितलियां
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – कानन पेंडारी जु के बटरफ्लाई पार्क में अब रंगबिरंगी तितलियों को आसानी से देखा जा सकता हैं।एक लंबे अरसे के बाद यहां बटरफ्लाई पार्क बना है। उड़ती हुई तितलियों को देखकर यहां बचपन की यादें एक बार फिर से ताज़ा हो जा रही है। रंग-बिरंगी तितिलियां सभी का मन मोह रही है।
तितलियों को इठलाते हुए देखना भला किसे अच्छा नही लगता है। बचपन में इन्हें पकड़ना और इनके पीछे भागना लगभग सभी ने किया है। अब भी ये तितलियां उतनी ही प्यारी लगती है जितनी पहले लगती थी। हालांकि अब शहरों में तितलियां कम दिखती हैं। रंग बिरंगी तितलियों से एक बार फिर से रूबरू कराने का प्रयास वन विभाग ने किया है। शहर से लगे कानन पेंडारी के जु में इन्हें देखना अब आसान हो गया है। कानन जु में बना बटरफ्लाई पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अगर आप भी रंग बिरंगी तितलियों को देखना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।
जु में स्थित बटरफ्लाई पार्क पर्यटकों को काफी पसंद आने लगा है। यहां कई सुविधाएं भी दी गई हैं. इस पार्क की जान ही यहां की रंग-बिरंगी तितलियां हैं,जो बच्चों को काफी अच्छी लग रही है। तितलियों को पसंद आने वाले फूल पौधों का भी यहां उचित इंतजाम किया गया है। तितलियों के जो नेचर में है उस हिसाब से इस पार्क में फूलों के पौधे लगाए गए है। इसके साथ ही उनके रखरखाव के अलावा तितलियों के पानी और रस पीने के लिए भी कई जगह को विकसित किया गया है। आने वाले दिनों में पेड़ पौधों के बड़े हो जाने से यहां तितलियों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल तितलियों का यह पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।