देश

एक गाना, 5 दिन और कई राज्यों में विरोध… इस तरह विवादों में आई शाहरुख-दीपिका की पठान

(शशि कोन्हेर) : जनता में एक ओर शाहरुख खान को बतौर हीरो बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज दिखाई देता है वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी संख्या में कम नहीं है जो शाहरुख खान को हीरो नहीं वरन खलनायक मानते हैं।। शाहरुख खान आखिरी बार पांच साल पहले फिल्म ‘जीरो’ में हीरो बने नजर आए थे.

अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ उनकी ये फिल्म फ्लॉप तो हुई ही, मगर वो इसके बाद एक लंबे ब्रेक पर चले गए. ऊपर से बीच में कोविड 19 महामारी भी आ गई, तो ये ब्रेक और लंबा होता चला गया. आखिरकार मई 2022 में, जब फर्स्ट लुक टीजर के साथ शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया।.

ये शाहरुख का कमबैक है, नवंबर की शुरुआत में ‘पठान’ का टीजर आने के बाद तो सोशल मीडिया पर सिर्फ शाहरुख की ही चर्चा थी. 12 दिसंबर को फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा और बढ़ाने के लिए ‘पठान’ मेकर्स ने जैसे ही फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ शेयर किया. पूरे देश से उसके विरोध मैं आवाज उठने लगी। इतना ही नहीं वरन ट्विटर पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड करने लगा।


रिलीज के कुछ ही देर बाद गाना विवादों में आ गया. बात शाहरुख की फिल्म से जुड़ी थी, तो मामला इतनी तेजी से उबला कि सिर्फ 5 दिनों के अंदर देशभर में कई जगह ‘पठान’ को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. सोशल मीडिया की वर्चुअल दुनिया के साथ-साथ, रियल दुनिया में कई जिलों और इलाकों में ‘पठान’ के बॉयकॉट की आवाजें बुलंद हो रही हैं.

फिलहाल शाहरुख की ‘पठान’ का विरोध इतना फैल चुका है कि कन्फ्यूजन होने लगा है- कहां विरोध चल रहा है, कहां नहीं, और चल क्या रहा है? तो आपकी सहूलियत के लिए हम ये गुत्थी सुलझा देते हैं: हालात यहां तक आप पहुंचे हैं यदि शाहरुख खान ने फिल्म से यह गाना नहीं हटाया अथवा उसके बोल रही बदले तो उनकी फिल्म का थियेटरों में चलना मुश्किल हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button