अम्बिकापुर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 20 छात्राओं को मिली निशुल्क सायकल

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर – (सरगुजा) स्थानीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंह देव युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल मौजूद रहे। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत का वाचन किया गया। तो वही उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चाहती है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके और पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना हो इसके लिए सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर रही है जिससे छात्राएं समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय शिक्षकों क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन कर सके। साथ ही अतिथियों ने छात्राओं व शिक्षकों को क्रिसमस व नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा नौवीं में अध्यनरत की 20 छात्राओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण किया। साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आए साइकिल की घंटी बजा कर अभिवादन किया। तो वहीं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संजीव वर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय लखनपुर में 538 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। लगातार शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ के साथ सांस्कृतिक व खेलकूद को लेकर भी बढ़ावा दिया जा रहा है। और शिक्षकों के पहल पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय तथा विकासखंड के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से निट और जेई के परीक्षा की तैयारी अगले सप्ताह से कराई जाएगी। इस दौरान विद्यालय के संजीव वर्मा प्रधान पाठक दीपेंद्र सिंह सरवन साहू दीप्ति सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button