सरकंडा पुलिस ने घर में घुसकर गाली गलौज और धमकी देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा की पुलिस ने मुक्तिधाम बंगाली पारा सरकंडा निवासी रविंद्र मिश्रा के घर में घुसकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 13 दिसंबर को बंगाली पारा मुक्तिधाम निवासी रविंद्र मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में घुसकर आशीष आहूजा, राहुल दास वैष्णव, जयंती वैष्णव और आरती अहूजा ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। तथा मारपीट करने के साथ ही घर के दरवाजे और गेट पर लगे फाइबर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
इस पर सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल हौदा शाह ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ करने के दौरान उन सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें, बंगाली पार्क गली नंबर 2 सरकंडा में रहने वाले 29 वर्षीय आशीष आहूजा पिता हीरानंद आहूजा, जबड़ा पारा पाठक बगीचा सरकंडा में रहने वाले 19 वर्षीय राहुल दास वैष्णव पिता मनोज दास वैष्णव इसी तरह जयंती दास वैष्णव पति मनोज दास वैष्णव और बंगाली परा गली नंबर 1 में रहने वाली 26 वर्षीय आरती आहूजा पति आशीष आहूजा शामिल हैं।