बिलासपुर

शासकीय स्कूल के मद की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध, 77 लाख 71 हजार 932 रूपये की धोखाधड़ी का मामला

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – प्रार्थी दिनेश कुमार कौशिक ( जिला शिक्षा अधिकारी ) थाना रतनपुर आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शा ० उ ० मा ० शा ० बेलतरा में पदस्थ प्यारे लाल मरावी, तत्कालिन प्राचार्य पी.एल. कुर्रे तत्कालिन व्याख्याता , कैलाश सूर्यवंशी, तत्कालिन सहायक ग्रेड -2, शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा के बिल रजिस्टर एवं आनलाईन ई बिल के सघन अवलोकन करने में पाया कि 2 नवंबर 2018 से 21 अक्टूबर 2019 के बीच सतहत्तर लाख इकत्तर हजार नौ सौ बत्तीस रूपये का भुगतान / आहरण किया गया है । जिसका कोई भी वित्तीय अभिलेख संस्था शा ० उ ० मा ० शा ० बेलतरा में उपलब्ध नहीं पाया गया । प्यारे लाल मरावी तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य का करोना काल में दिनांक 22 मई 2021 को निधन हो चुका है । शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा के दोषी अधिकारी / कर्मचारियों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर दिनेश कौशिक ने थाना रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं.

आरोपियों के खिलाफ थाना रतनपुर थाना में अपराध क्रमांक 709/2022 धारा 409,420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । आरोपी प्यारे लाल मरावी तत्कालिन प्राचार्य शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा पी . एल . कुरै तत्कालिन व्याख्याता, कैलाश सूर्यवंशी तत्कालिन सहायक ग्रेड -2 के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button