शासकीय स्कूल के मद की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध, 77 लाख 71 हजार 932 रूपये की धोखाधड़ी का मामला
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – प्रार्थी दिनेश कुमार कौशिक ( जिला शिक्षा अधिकारी ) थाना रतनपुर आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शा ० उ ० मा ० शा ० बेलतरा में पदस्थ प्यारे लाल मरावी, तत्कालिन प्राचार्य पी.एल. कुर्रे तत्कालिन व्याख्याता , कैलाश सूर्यवंशी, तत्कालिन सहायक ग्रेड -2, शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा के बिल रजिस्टर एवं आनलाईन ई बिल के सघन अवलोकन करने में पाया कि 2 नवंबर 2018 से 21 अक्टूबर 2019 के बीच सतहत्तर लाख इकत्तर हजार नौ सौ बत्तीस रूपये का भुगतान / आहरण किया गया है । जिसका कोई भी वित्तीय अभिलेख संस्था शा ० उ ० मा ० शा ० बेलतरा में उपलब्ध नहीं पाया गया । प्यारे लाल मरावी तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य का करोना काल में दिनांक 22 मई 2021 को निधन हो चुका है । शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा के दोषी अधिकारी / कर्मचारियों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर दिनेश कौशिक ने थाना रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं.
आरोपियों के खिलाफ थाना रतनपुर थाना में अपराध क्रमांक 709/2022 धारा 409,420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । आरोपी प्यारे लाल मरावी तत्कालिन प्राचार्य शासकीय उच्च माध्य . विद्यालय बेलतरा पी . एल . कुरै तत्कालिन व्याख्याता, कैलाश सूर्यवंशी तत्कालिन सहायक ग्रेड -2 के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी.