क्या प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन.. प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची शिकायत, जानें अब कौन करेंंगे जांच
(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। पीएमओ ने मामले में जेडी को लेटर जारी किया है।इस मामले टीम गठित हो गई है,जिन्हें 3 दिनों में रिपोर्ट देने कहा गया है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के खिलाफ निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। इस मामले में पीएमओ ने कलेक्टर को जांच करने का निर्देश जारी किया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को इस मामले की जांच करने कहा है। जेडी के निर्देश पर सीएमएचओ ने टीम बनाकर जांच का जिम्मा डॉ मनीष श्रीवास्तव को सौंपा है। बता दें कि शिकायतकर्ता ने निजी अस्पताल में प्रैक्टिस के अलावा अन्य कई बिंदुओं के साथ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता की शिकायत पीएमओ में की थी। लोकस्वर टीवी ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था
, जिसमे सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता निजी अस्पताल में बैठकर चिकित्सकीय सेवा दे रहे है। दरअसल डॉक्टर शासन को अंधेरे ने रखकर नॉन प्रेक्टिस अलाउंस भी ले रहे थे। हालांकि उसके बाद सीएमएचओ के निर्देश पर उन्होंने अलाउंस लेना बंद कर दिया था। मगर निजी अस्पताल में जाकर इलाज करना जारी रहा।
सिविल सर्जन ने पिछले एक वर्ष में शासन से 2 लाख से अधिक राशि एनपीए के रूप में लिया है जबकि वो कई निजी अस्पताल में भी मरीजों का इलाज करते रहे।