हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी पर हुई चर्चा.. अमर अग्रवाल के कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए विजय पांडे ने कहा.. पूर्व मंत्री ने अगर अपने 20 सालों में काम किए होते तो विकास खोजने बाहर निकलना नहीं पड़ता
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने आज कांग्रेस भवन में शहरी ब्लाक अध्यक्ष और ज़ोन अध्यक्षो की बैठक ली।, बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के निर्देश पर 26 जनवरी से भारत जोड़ो पदयात्रा को आगे बढ़ाते हुए ज़ोन, सेक्टर और बूथ स्तर पर ” हाथ से हाथ जोड़ो ” अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर प्रारम्भिक बैठक ली गई। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन स्तर पर ” हाथ से हाथ जोड़ो ” अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
26 जनवरी से शहरी ब्लाक कांग्रेस कमेटियों द्वारा दो माह तक बूथ ,सेक्टर और जोन स्तर पर पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्र में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं ,और केंद्र की मोदी सरकार के वादे और उसके खिलाफ मोदी सरकार के निर्णय , छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्षों में किये गए आर्थिक अपराध,भ्रष्टाचार, को जन जन तक पहुँचाया जाएगा ।साथ ही श्री राहुल गांधी द्वारा ” भारत जोड़ो यात्रा” क्यो की जा रही है..? वर्तमान केंद्र सरकार की जनता के बीच मुद्दों को हटाकर सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर विभाजन करने के क्या परिणाम हो सकते है..?
देश मे मोदी सरकार प्रजातांत्रितक मूल्यों को अक्षुण रखने में क्यो असफल रही है ,राहुल गांधी की यात्रा को जनता का सहयोग ,देश के बड़े बड़े राजनेतिज्ञो ,अर्थशास्त्रियों का , शामिल होना आदि पर जनता के बीच चर्चा की जाएगी। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री वार्ड परिक्रमा कर रहे है।अच्छी बात है। पर पूर्व मंत्री 20 वर्षों तक जनता के लिए काम करते तो उन्हें विकास देखने के लिए जाने की जरूरत नही पड़ती। ऐसा लगता है पूर्व मंत्री अपने कालजयी विकास सीवरेज के होल गिनने वार्ड — वार्ड जा रहे है ।
बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्षगण जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू,मोती ठारवानी, ज़ोन अध्यक्षगण तजम्मुल हक, गजेंद्र श्रीवास्तव, विनय वैद्य, सन्दीप बाजपेयी, मोह हफ़ीज़,कमल गुप्ता, विक्की आहूजा,आदि उपस्थित थे ।