छत्तीसगढ़

जंगल में उसकी अचानक हाथी से भेंट हो गई…जानिए फिर क्या हुआ..?

(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में लुड़ेग झंडा घाट में हाथी के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया । घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मिली जानकारी के अनुसार बिलडेगी निवासी सुरेश यादव पिता गणेश यादव  (55 वर्ष) मंगलवार की सुबह झंडा घाट जंगल में अपने चार साथियों के साथ लकड़ी काटने गए हुए थे ।

तभी नीचे के तरफ से आए एक नर हाथी से उनका अचानक सामना हो गया । जहां हाथी ने सुरेश को माथ से मारकर गिरा दिया । इस घटना में वह जख्मी हो गया । घायल सुरेश के शरीर में गंभीर चोटें आई है । अन्य साथियों ने सुरेश को किसी तरह वहां से लाकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।


यहां उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है । बताया जाता है कि तपकरा वन परिक्षेत्र से बिछड़ा एक हाथी  क्षेत्र में लगातार तांडव मचा रहा है । धान, अरहर सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है ।

पत्थलगांव एसडीओ आरपी कंवर ने बताया कि एक हाथी का दल लुड़ेग बिट क्षेत्र में विचरण कर रहा है । वन अमला हाथी की निगरानी करने में जुटा हुआ है।  विभाग ने लोगों को हाथी से दुर रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button