Uncategorized

कोविड को लेकर सच छिपा रहा चीन; अंत्येष्टि स्थलों पर लंबी लाइन, कह रहा कोई नहीं मरा

(शशि कोन्हेर) : बीजिंग :  चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड से मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित अंत्येष्टि स्थलों पर मृतकों के रिश्तेदारों की लंबी लाइन है। मृतक के दाह संस्कार के लिए वे बारी का इंतजार कर रहे हैं और चीन सरकार मृतकों की संख्या शून्य बता रही है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोविड से सोमवार को दो लोग मरे थे और उससे पहले तीन दिसंबर को एक व्यक्ति की मौत हुई थी। कोरोना वायरस संक्रमण पर चीन का यह वैसा ही झूठ है जैसा कि उसने 2019 में बोला था और सूचनाएं छिपाकर कोविड की स्थिति भयावह होने दिया था।

अब वैश्विक संस्थाओं का आकलन है कि आने वाले कुछ महीनों में चीन में कोविड से 13 लाख से ज्यादा लोग मर सकते हैं। अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों कोरोना संक्रमण के नए मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं।

अमेरिका में कोविड पीड़ितों की संख्या 10 करोड़ के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या दस करोड़ के पार हो गई है। अमेरिका में पहला संक्रमित व्यक्ति 2020 के प्रारंभ में मिला था और उसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई।

जान हापकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को वैक्सीनेशन पर फिर से ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वैश्विक सर्वे में पाया गया है कि चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में बीते एक सप्ताह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। केवल अमेरिका में कोविड महामारी से अब तक 10.88 लाख लोग मारे जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button