(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : कल गुरुवार 22 दिसम्बर की रात को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के द्वारा मोटर गाड़ियों को रोककर उनके कागजात और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की औचक जांच की गई।
पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर शहर के आठ अलग अलग स्थानों गांधी चौक, राजेन्द्रनगर चौक, एमीगोस बार के पास, गुरुनानक चौक, सीपत चौक आज मैं पुलिस बल तैनात कर वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनके कागजातों की बारीकी से जांच की गई। इसी तरह वाहन चालक शराब के नशे में तो नहीं है,इसे भी चेक किया गया।
पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से अनजान वाहन चालक उसकी जद में आते चले गए। मंगला चौक महामाया चौक पेट्रोल पंप तिराहा में वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर जिन वाहनों की चेकिंग की गई। उनमें से 59 वाहनों की ग्रुप मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई और आठ वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और 185 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई।
इनसे जुर्माने के रूप में ₹25900 वसूल किए गए। इस वाहन चेकिंग अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार बीएसपी यातायात श्री संजय साहू एवं शहर के सभी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।