कश्मीर में टीआरएफ ने जारी की 18 भाजपा नेताओं की हिट लिस्ट
(शशि कोन्हेर) : कश्मीर में आतंक का पर्याय बने द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के बाद गुरुवार को उसने घाटी में सक्रिय 18 भाजपा नेताओं की भी हिटलिस्ट जारी कर दी।
बारामुला और कुपवाड़ा के नेताओं को आतंकी की चेतावनी
सभी नेता उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला और कुपवाड़ा में ही सक्रिय हैं। इनमें एक कश्मीरी हिंदू महिला और दो सिख समुदाय के हैं और अन्य सभी कश्मीरी मुस्लिम ही हैं। पुलिस ने सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है।
टीआरएफ ने नेताओं की जानकारी की जारी
बता दें कि टीआरएफ जिसे लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड माना जाता है, ने अपने आनलाइन मुखपत्र कश्मीर फाइट पर भाजपा नेताओं की हिटलिस्ट जारी की है। इसमें सभी नेताओं के नाम, घर और क्षेत्र व टेलीफोन नबंर तक का ब्योरा दिया है।
सरकार की कार्रवाई से आतंकी में बौखलाहट
बौखलाए आतंकी संगठन ने कहा कि यह तो एक छोटी सूची है। कुछ घटिया सोच वाले स्थानीय लोग कश्मीरियों की कुर्बानियों का सौदा कर रहे हैं। यहां सरकार इनका इस्तेमाल कर रही है।