अब नेहरू चौक पर ग्रीन सिगनल के इंतजार में खड़े होने पर..आपको न तो धूप सता पायेगी और न हीबारिश भिगो पाएगी..! (थैंक्यू स्मार्ट सिटी लिमिटेड)
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : नेहरू चौक समेत शहर के सभी चौक चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते खड़े होने वाले बाइक साइकिल और रिक्शा सवारों तथा पैदल चलने वालों को बारिश के मौसम में भयंकर रूप से भीगना पड़ता था। गर्मी के मौसम में सिग्नल के इंतजार में खड़े खड़े चमड़ी को जलाने वाली जबरदस्त तेज धूप सहन करनी पड़ती थी।
लेकिन अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा नेहरू चौक में चारों ओर की सड़कों पर इतने बड़े बड़े शेड लगाए जा रहे हैं कि अब सिग्नल पर खड़े होने वाले बाइक सवारों, रिक्शे वालों और साइकल, पैदल वालों को इनमें से कोई भी परेशानी नहीं होगी। रायपुर में देवेंद्र नगर सहित कई चौक चौराहों पर शेड लगाकर ऐसी बेहतरीन व्यवस्था काफी पहले से की जा चुकी थी।
बिलासपुर में भी उसकी जरूरत सख्ती से महसूस की जा रही थी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बिलासपुर की जनता को यह सौगात देने की तैयारी की जा रही है। इसके कारण ग्रीन सिगनल के इंतजार में नेहरू चौक पर खड़े होने वाले लोगों को ना तो धूप में परेशान होना पड़ेगा और ना ही बरसात उन्हें भिगो पाएगी।
अभी अव्यवस्था शहर के केवल नेहरू चौक में की जा रही है जल्द ही शहर के अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर भी ऐसी ही व्यवस्था होने से बिलासपुर वासियों को बरसात और धूप में काफी राहत मिलेगी।
(वीडियो महेश तिवारी)