छत्तीसगढ़

अपने अच्छे कर्मों के भरोसे हर दिल में जिंदा रहना चाहता हूं – मुझे नहीं मेरे कृत्य को लोग याद करें– गोपाल सिन्हा

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) समाज सेवा मेरा जूनून है ! हर उस मजलूम मजबूर इंसान की सेवा करना चाहता हूं जिनको मेरे निस्वार्थ सेवा भाव की जरूरत है। अपने अच्छे कर्मों से ज़िन्दगी  के बाद भी  अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहना चाहता हूं। मेरे चाहने वाले  लोग मुझे अनंतकाल तक याद करें यही मेरी  दिली तमन्ना है।

लोककल्याण एवं जनहित में  कार्य करना मेरा मकसद है।
उपरोक्त बातें भाजपा नेता गोपाल सिन्हा ने अपने उद्बोधन में भावविभोर होकर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने यह भी कहा ज़िन्दगी क्या है? कहीं न कहीं जाकर खत्म हो जाएगा परन्तु  जमाने में कुछ ऐसे कर्म करें कि जमाने के लोग उस अच्छे कर्म के बदले हमें युगों तक याद रखें । 

पत्रकार हमेशा समाज का दर्पण होता है तथा जन हित में कार्य करता है। मिडिया चौथा स्तंभ है, बताया सरकार के तीनों अंगों व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका पर मिडिया की निगहबानी होती है। यही वजह है कि सरकार के तीनों कमान अपने कार्य दायित्व का बखूबी निर्वहन  करते हैं।  निर्भीक  मिडिया के  दूसरे पहलूओ के बारे में भी अपने ख्याल जाहिर किये। उन्होंने आंतरिक भाव को उजागर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में दावेदारी करने का विचार साझा किया।


कुंवरपुर जलाशय विश्राम गृह में 24 दिसम्बर दिन शनिवार को भाजपा नेता गोपाल सिन्हा के मंशानुरूप  लखनपुर/ उदयपुर के पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित हुई जिसमें दोनों ब्लाकों के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों ने  भाग लिया। प्रोग्राम के सूत्राधार गोपाल सिन्हा ने सभी पत्रकारों को साल डायरी कलम देकर सम्मानित किया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी कल्याण संघ के मिडिया कर्मी उपस्थित रहे

। श्रमजीवी पत्रकार व कल्याण संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश साहू तथा अखिलेश जायसवाल ने  कार्यक्रम को संबोधित किया । और कहा इस तरह का सम्मेलन किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं कराया गया था और ना ही सम्मान किया गया था। जानकार पत्रकारों के मुताबिक यह पहला अवसर था कि पत्रकारों का सम्मेलन किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कराया जाकर उनका बाकायदा सम्मान किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी गुप्ता, मुन्ना पांडेय, प्रताप सिंह सिसौदिया, शमीम खान,  अमीत बारी,हासिम खान जानिसार अख्तर मनोज कुमार प्रिंस सोनी क्रान्ति रावत राधेश्याम जायसवाल, राजेश प्रजापति,हितेश सिदार सहित प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button