खेल

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में तीन विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज जीती

बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का रोमांचक अंत हुआ है। भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए जीत जरूरी थी। आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौमिनुल हक के 84 रनों की बदौलत पहली पारी में 227 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त हासिल की। ऋषभ पंत (93) और श्रेयस अय्यर (87) ने अच्छी पारियां खेलीं। दूसरी पारी में बांग्लादेश 231 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने सात विकेट खोकर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
अय्यर और अश्विन ने दिलाई भारत को जीत
भारत ने मैच के चौथे दिन 45/4 से आगे खेलना शुरू किया।
तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज अक्षर पटेल (34) अपने खाते में केवल आठ और रन जोड़कर चलते बने। जयदेव उनादकट (13) भी 10 रन जोड़कर आउट हो गए।
इसके अलावा चौथे दिन भारत ने ऋषभ पंत (9) का बहुमूल्य विकेट भी खो दिया।
श्रेयस अय्यर (29) और रविचंद्रन अश्विन (42) ने आठवें विकेट के लिए 71* रन जोड़ते हुए भारत को जीत दिला दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button