कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चीन और पाक से एक साथ युद्ध होने पर…भारत अभी बहुत कमजोर है…बहुत नुकसान होगा हमारा
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान एक साथ तैयारी कर रहे हैं और अगर युद्ध होता है तो दोनों देशों के खिलाफ होगा. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आर्म्ड फोर्स से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ये कहते हुए दिख रहे हैं, ” चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं, अगर कोई युद्ध होगा तो दोनों के साथ होगा, जो देश के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.”
उन्होंने कहा, ” भारत अभी बहुत कमजोर है. मेरे मन में आपके (सेना) के लिए सिर्फ सम्मान ही नहीं बल्कि आपके लिए प्यार और स्नेह भी है. आप इस राष्ट्र की रक्षा करें. आपके बिना यह राष्ट्र अस्तित्व में नहीं होता.”
कांग्रेस नेता ने बताया, ” पहले हमारे दो दुश्मन थे -चीन और पाकिस्तान और हमारी नीति दोनों को अगल-अगल रखने की थी. पहले ये कहा जाता था कि टू फ्रंट वॉर नहीं होनी चाहिए तब लोग कहते हैं कि ढाई फ्रंट वॉर यानी पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद चल रहा है.”
उन्होंने कहा, ” आज एक ही मोर्चा है. आज चीन और पाकिस्तान एक साथ हैं. युद्ध होगा तो दोनों से होगा. वे न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी एक साथ काम कर रहे हैं.”
केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था साल 2014 के बाद से धीमी हो गई है. हमारे देश में अशांति, लड़ाई, भ्रम और घृणा है. हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध की है.
कांग्रेस नेता ने बताया, ” हमारी मानसिकता ज्वॉइंट ऑपरेशन और साइबर युद्ध की नहीं है. भारत अभी बहुत कमजोर है. चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे लिए ‘सरप्राइज’ तैयार कर रहे हैं, इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि सरकार चुप नहीं रह सकती. सीमा पर क्या हुआ सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए. हमें क्या कार्रवाई करनी है, इसकी शुरुआत हमें आज से करनी होगी.”