जब ठगराज ने पुलिस अफसर के ही खाते से पार कर दिए 3 लाख रुपए….पीड़ित इंस्पेक्टर ने लिखाई रिपोर्ट
(शशि कोन्हेर) : जशपुर – अपराधो के रोकथाम में दिन रात एक करने की कोशिशों में जुटे पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर के साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई। इंस्पेक्टर का नाम रामलोचन गुप्ता बताया जा रहा है। जो कि आजाक थाना जशपुर में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। फ्रॉड कॉलिंग करके इनके बचत खाते से किसी ने पूरे 3 लाख 25 हजार उड़ा दिए वो भी 3 किश्तों में । पुलिस इंस्पेक्टर ने उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देने वाले ठगों को गिरफ्तार कर खाते से गायब हुए लाखो रुपए को वापस दिलाने पुलिस थाना में गुहार लगाई है।कोतवाली पुलिस ने इनकी शिकायत अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मुकदमा कायन कर लिया है।
इन दिनों पूरे प्रदेश में अपराधो पर रोकथाम के लिए पुलिस विभाग नए नए तरीकों का इजाद करने में जुटी हुई है। अपराध पर लगाम कसने के लिए गांव,गांव , गली गली पुलिस विभाग के लोग लोगो को जागरूक करने के काम में लगा हुआ है। खासकर डिजिटल क्राईम को फोकस करते हुए डिजिटल ठगी के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह क्या, इस बार तो पुलिस के अधिकारी ही डिजिटल ठगी के शिकार हो गए और पुलिस अधिकारी खुद पुलिस के शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हैं।
जशपुर कोतवाली ने इनकी फरियाद को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात ठगबाजो के विरुद्ध धारा 420 याने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और ठगों की खोजबीन शुरू हो गई है ।
ठग कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे और इंस्पेक्टर साहब के खाते से गायब लाखो रुपए की वसूली ठगों से कैसे और कबतक होगी यह तो फिलहाल बता पाना मुश्किल है लेकिन यह जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ठगी आखिर हुई कैसे? तो पढ़िए इंस्पेक्टर लोचन गुप्ता का फरियादी आवेदन और जानिए क्या कुछ हुआ उनके साथ —-
प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना सिटी कोतवाली जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) विषय :- अज्ञात व्यक्ति द्वारा बचत खाता क्रमांक 10597760636 से ठगी कर 325000 /- रू. आहरित करने बाबत्। महोदय, विषयांतर्गत लेख है कि मेरे बचत खाता संख्या 10597760636 से दिनांक 09.10.2022 एवं 10.10.2022 को आनलाईन ठगी हो गई है। मेरे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा पामगढ में खाता बंद करने हेतु निवेदन कर दिया गया है। अज्ञातव्यक्ति द्वारा अपने फोन नंबर 9827562163 से मेरे मोबाईल नंबर 9755759109 एवं 7987944425 पर काल कर खाते में पेन कार्ड अपडेट करने तथा नेट बैंकिंग चालू करने हेतु प्रोसेस करने की बात बोलकर मेरे बचत खाता से क्रमश: 200000 /- , 100000 /- एवं 25000 /- कुल 3,25000 /- रू. ठगी कर राशि का आहरण कर लिया गया है। कृपया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही कर मेरे खाते से आहरित राशि वापस दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। दिनांक 11.10.2022 संलग्न :- बैंक खाता का स्अेटमेंट 01 प्रति। प्रार्थी अस्पष्ट हस्ताक्षर (रामलोचन गुप्ता) थाना अजाक जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.)