आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राजभवन और सरकार के बीच बढ़ी तकरार… कांग्रेस रायपुर में 3 जनवरी को करेगी महारैली
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके और सरकार के बीच की तकरार अब धीरे-धीरे बढ़ती चली जा रही है। राज्यपाल द्वारा इस विषय को लेकर पूछे गए 10 सवालों का जवाब भेजने के पश्चात अब प्रदेश सरकार इस विधेयक पर ताबड़तोड़ राज्यपाल के हस्ताक्षर चाहती है। लेकिन राज्यपाल के द्वारा अभी भी कानूनी प्रावधानों का अध्ययन और उसके हिसाब से विधेयक का परीक्षण करने की बात ही कही जा रही है। इससे प्रदेश कांग्रेस में भी एक तरह की बेचैनी फैल रही है।
कांग्रेस कमेटी ने अब इस मामले में और इंतजार ना कर राज्यपाल श्री अनुसूया उईके के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले लिया सा लगता है। कांग्रेश के द्वारा 3 जनवरी को आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर रायपुर में महा रैली करने की घोषणा की गई है। इस महारैली में प्रदेश भर से बहुत बड़ी संख्या में लोग रायपुर में एकत्र होकर आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करने की राज्यपाल से मांग करेंगे।