देश

कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना, बोले- कांग्रेसी उनकी खड़ाऊ लेकर चल रहे

(शशि कोन्हेर) : मुरादाबाद :  पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम भी आ ही जाएंगे। राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। खुर्शीद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश नहीं आने के सवाल का जवाब दे रहे थे।

यूपी के मुरादाबाद सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ। यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है।

राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं: खुर्शीद
पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद से जब राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश को कम समय दिए जाने का प्रश्न पूछा गया तो उत्तर में उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गांधी क्षमता सीमित नहीं है। वह सुपर ह्यूमन हैं। कड़ाके की सर्दी में टी- शर्ट पहने निकलते हैं। कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं। समय निकालकर उत्तर प्रदेश भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं आते। भगवान राम की खड़ाऊ दूर तक जाती हैं। खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गई है तो भगवान राम भी आ जाएंगे।

मास्क के सवाल पर पत्रकारों पर भड़के
कोविड का संकट बढ़ने और मास्क पहनने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने उत्तर देने के बजाय पत्रकारों पर सवालिया निशान लगा दिया। बोले आप में से सिर्फ एक ने मास्क पहन रखा है। हम क्यों भाजपा की बात मान लें। हालांकि, हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले भी कोरोना को लेकर सतर्क किया था। लेकिन, किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोरोना संक्रमण के समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ झूले पर बैठे रहे। नतीजा पूरे देश में कोरोना फैल गया। उन्होंने कहा कि हम साइंटिफिक गाइड लाइन जारी होने पर उसका पालन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस से प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button