देश

समुद्र में पकड़ा गया हथियारों से भरा पाकिस्तानी बोट….40 किलो ड्रग्स भी बरामद, 10 पाक नागरिक गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : गुजरात में भारतीय तट रक्षक बलों ने पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दफाश कर दिया है। गुजरात की समुद्री सीमा के नजदीक कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है। इस नाव में हथियार और ड्रग्स भरा था। साथ ही 10 पाकिस्तानी नागरिक भी पकड़े गए हैं।


गुजरात तट पर पकड़े गए इस पाकिस्तानी नाव पर हथियार, गोला-बारूद और लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य के 40 किलोग्राम ड्रग्स लदा था। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नाव के चालक दल से छह पिस्तौल और 120 राउंड गोलियां बरामद किए हैं। यह भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी तट रक्षक बल ने इसे पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय तट रक्षक को गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS), से इस नाव की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर 25 और 26 दिसंबर की मध्यरात्रि को आईसीजीएस अरिंजय के साथ तटरक्षक बल समुद्र में तैनात थे।

इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार तड़के एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल सोहेली’ को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से घुसते हुए देखा। जब भारतीय तटरक्षक ने पाकिस्तानी नाव पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की, तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। जिसके बाद वो भागने की कोशिश भी किए, लेकिन तट रक्षक बल ने उन्हें पकड़ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button