ताजमहल देखने आया विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, अब हुआ लापता CCTV खंगालने में जुटा विभाग
(शशि कोन्हेर) : आगरा : ताजनगरी में ताज महल का दीदार करने आया एक विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पर्यटक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमित मिला पर्यटक अब लापता हो गया है, जिसकी तलाश करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल के पर्यटन पर अर्जेंटीना का एक पर्यटक आया हुआ था। ताज महल परिसर में एंट्री से पहले उसकी कोविड टेस्टिंग की गई थी। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई तो पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन के होश उड़े हैं।
दूसरे लोगों के लिए भी बनेगा खतरा!
अंदेशा है कि पर्यटन पर आया पर्यटक जब तक आइसोलेट नहीं कर लिया जाता, वह दूसरे लोगों को के लिए भी खतरा बन सकता है। ऐसे में पर्यटक का रिकार्ड खंगाला गया तो विभाग के पैरों तले जमीन खिसकी हुई है। दरअसल, उक्त पर्यटक ने अपना जो पता और संपर्क नंबर दिया था, वह फर्जी निकला।
अधिकारियों के अनुसार, पर्यटक ने सैंपलिंग के दौरान अपने बारे में गलत जानकारी दी थी। उसने अपने होटल का पता भी गलत बताया था। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ताज से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज लेकर उसे खंगालने में जुटे हुए हैं।