छत्तीसगढ़

रसोई गैस सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन छात्राओं व महिलाओं को दी गई सुरक्षा मापदंड अपनाने की जानकारी

(राम प्रसाद गुप्ता मनेंद्रगढ़): मनेन्द्रगढ़ : रसोईघर में महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर कंपनी तथा गैस वितरकों द्वारा विभिन्न ग्रामीण अंचलों सहित कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित कर रसोई गैस के उपयोग से संबंधित सुरक्षा मापदंडों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा कारणों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में स्थानीय इंडेन गैस सिलेंडर वितरक शैलपुत्री इंडेन द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय शिक्षा विभाग एवं आदिमजाति शासकीय कन्या विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में अलग अलग सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर बारहवीं तक की छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं प्राचार्या उपास्थित रहीं। उक्त संगोष्टी में शैलपुत्री इंडेन गैस एजेंसी के संचालक ने रसोई गैस सिलेंडर के उपयोग संबंधी सुरक्षा मापदंड अपनाने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभान्वित अधिकतम उपभोक्ता रसोई गैस के उपयोग से संबंधित सुरक्षा नियमों से अनभिज्ञ हैं ।

एवं जानकारी के आभाव में रसोई गैस के उपयोग से भयभीत भी रहते हैं। इस समस्या के निदान हेतु इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा अपने वितरकों के माध्यम से समस्त उपभोक्ताओं तक रसोई गैस के सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश पहुँचाने तथा उसके उपयोग को सुगम बनाने का एक प्रयत्न किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में उपभोक्ताओं को मुख्य रूप से निम्न सुरक्षा मापदंडों से अवगत कराया गया:-

1. एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें, किसी भी वजह से सिलेंडर लेटा कर उपयोग न करें।
2. गैस चूल्हा, सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें।
3. रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें।
4. रात को सोते समय या हर से बाहर जाते समय रेगुलेटर को अवश्य बंद कर दें।
5. गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच, लाइटर, माचिस न जलाएं एवं सभी खिड़की दरवाज़े खोल दें।
6. सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगाएं और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें।
7. प्रत्येक 5 वर्ष में अपना सुरक्षा होज अवश्य बदलें।

उपरोक्त मुख्य बिंदुओं के अलावा भी अन्य सूक्ष्म नियमों से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया एवं नया गैस कनेक्शन, रिफिल बुकिंग, रिफिल डिलीवरी, कनेक्शन ट्रांसफर एवं शिकायत-सुझाव संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button