देखें वीडियो: 2023 का आगाज… न्यूजीलैंड में सबसे पहले मना जश्न
दिल्ली : भारत में नए साल का इंतजार खत्म होने वाला है. कुछ ही घंटों में देशभर में 2023 का जश्न मनेगा और 2022 गुजरे जमाने की बात हो जाएगी. 2 साल बाद बिना कोरोना प्रोटोकॉल के दुनिया नए साल के जश्न को तैयार है.
इसको लेकर भारत में भी लोग जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि सरकार ने सावधानी बरतने की नसीहत भी दी है. जिसमें चीन समेत विदेशों में बढ़ते कोरोना के ग्रॉफ का हवाला दिया गया है.
न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज
न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हो चुका है और वहां बड़ी ही धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है. जोरदार आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2022 को अलविदा कहा और नए साल 2023 का आगाज किया.
दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में हर बार की तरह इस बार भी नए साल (2023) का आगाज सबसे पहले हुआ. इस दौरान ऑकलैंड के प्रसिद्ध स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटो से सजाया गया है और यहां पर नए साल की पूर्व संध्या जोरदार आतिशबाजी की गई. जब भारत में शाम के करीब 4:30 बजते हैं तो यहां रात के 12 बज जाते हैं.