नए साल के मैसेज में व्हाट्सएप ने दिखाया भारत का गलत नक्शा….केंद्रीय मंत्री ने मेटा को टैग कर दी चेतावनी
(शशि कोन्हेर) : केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को भारत का गलत नक्शा ट्वीट करने को लेकर चेतावनी दी है। केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार (31 दिसंबर, 2022) को कंपनी को एक चेतावनी जारी कर इस गलती तुरंत सही करने के लिए कहा है।
व्हाट्सएप ने जो ग्राफिक्स ट्वीट किया था उसमें ग्लोब पर भारत को दिखाते समय मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और चीन द्वारा दावा किए गए कुछ भारतीय क्षेत्रों को छोड़ दिया था। व्हाट्सएप के ग्राफिक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट कर कहा कि जिन भी प्लेटफॉर्म को भारत में अपना कारोबार चलाना है या फिर चलाना चाहते हैं कि वो आगे भी अपने कारोबार का विस्तार भारत में करें तो उन्हें ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। और हमेशा भारत का सही मैप ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ट्वीट में चंद्रशेखर ने ‘मेटा’ को भी टैग किया। व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा है। व्हाट्सऐप द्वारा नए साल की पूर्व संध्या के लिए अपने मल्टी-लोकेशन लाइवस्ट्रीम को प्रचारित करते हुए ट्वीट भेजने के कुछ घंटों के भीतर ही केंद्रीय मंत्री ने इस गलती को पकड़ा और इसे मेटा के सामने रखा।