Uncategorized

काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर जोरदार धमाका, 10 की मौत, 8 घायल

(शशि कोन्हेर) : नए साल के पहले दिन ही अफगानिस्तान  की राजधानी काबुल  में धमाका हुआ है।  रविवार को सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ। तालिबानी अधिकारियों ने जानकारी दी कि सैन्य हवाई अड्डे पर एक जांच चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हुए हैं।

28 दिसंबर को तखार प्रांत में हुआ था ब्लास्ट

ताकोर ने इस धमाके में हुए हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि इस घटना में उनके कई नागरिकों की मौत हुई है।
इसके पहले अफगानिस्तान में बुधवार (28 दिसंबर) को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए एक विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोगों के घायल हुए थे। उसके तीन दिन बाद एक बार फिर काबुल के ऑर्मी एयरपोर्ट पर ये धमाका हुआ है।

अफगानिस्तान में आए दिन हो रहे हैं ब्लास्ट

तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था। पिछले कुछ महीनों में, युद्धग्रस्त काउंटी में विस्फोटों की बढ़ती संख्या और वहां के लोगों की घटती सुरक्षा दिखाई दी है। इसके पहले सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button