छत्तीसगढ़

सवालों से भागने और कांग्रेस की नाकामी छुपाने नया तरीका है रैली: भाजपा

(शशि कोन्हेर) : रायपुर  : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम  ने कांग्रेस के राजभवन घेराव को नौटंकी करार देते हुए कहा, विपक्ष के सवालों के जवाब देने के बजाए राजभवन को निशाने पर लेकर नौटंकी कर की जा रही हैं। लंबित भर्ती/नियुक्ति के सवाल भेंट मुलाकात में युवाओं द्वारा पूछे जाने पर भी जवाब देने के बजाए डांट फटकार के बैठा क्या जाता है ।

श्री विलास मरकाम ने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में  कुछ कहते हैं, विधानसभा में कुछ और मीडिया  में कुछ अलग ही बयान देते हैं। इससे ऐसा लगता है कि या तो वे अपने ही में स्पष्ट नहीं हैं या जान बूझ कर  प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं|श्री मरकाम ने तंग किया कि नीतिगत मामले में उचित उपाय निकालने की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार में रहते हुए भी रैली निकालना केवल नौटंकी मात्र है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को कांग्रेस बनाम भाजपा विवाद बनाने के बजाय संवैधानिक नजरिए से देखें, और कुछ अनुत्तरित प्रश्नों का जवाब दें:


कांग्रेस की महारैली को विकास मरकाम ने प्रदेश में फैली अराजकता और कुशासन की एक कड़ी मात्र बताया। उन्होंने कहा प्रश्नों का जवाब देने की बजाए मुख्यमंत्री ने रैली का रास्ता अपनाया। लेकिन संवैधानिक संस्थाएं दबाव से नही संविधान और नियम से कार्य करती हैं। ्

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button