हरियाणा की खापों ने दी सरकार को चेतावनी…..मंत्री को बर्खास्त करें या आंदोलन का सामना करने की तैयारी करें
(शशि कोन्हेर) : सोमवार (02 जनवरी) को हरियाणा के झज्जर जिले में एक खाप पंचायत का आयोजन किया गया। ये खाप पंचायत हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री संदीप सिंह को लेकर आयोजित की गई थी। इस खाप पंचायत में हरियाणा सरकार को चेतावनी दी गई है कि वो यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को या तो 7 जनवरी तक हटा दें या फिर खाप पंचायत के आंदोलन का सामना करने की तैयारी कर लें।
झज्जर जिले के एक गांव में 12 धनखड़ खाप की इस पंचायत में खापों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। खाप के एक प्रतिनिधि ने कहा कि बैठक में राज्य सरकार से महिला कोच के लिए जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करने और मंत्री को बर्खास्त करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में असफल रहती है, तो खाप एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
हरियाणा की एक महिला कोच ने खेलमंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद रविवार (1 जनवरी) को इस मामले पर एफआईआर दर्ज की गई और संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस मामले में कथित तौर पर पीड़िता महिला कोच ने बताया कि खेल मंत्री ने उसे सरकारी आवास पर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की इतना ही नहीं मंत्री की बात नहीं मानने पर मंत्री ने उस महिला कोच की टीशर्ट फाड़ दी थी। महिला कोच ने ये भी बताया कि इस दौरान जब मैंने शोर मचाया था तो वहां मौजूद स्टाफ में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया था।