देश

2022 के आखिरी दिन दिल्ली में 20 लाख बोतल और 2023 के पहले दिन 17 लाख बोतल शराबी बिकी

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली में नए साल से एक सप्ताह पहले की शराब की बिक्री को लेकर नये आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या तक आने वाले सप्ताह में दिल्ली में रोजाना शराब की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दिखाई दी। आबकारी विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 218.33 करोड़ रुपये (लगभग 1 करोड़ बोतल) की शराब बेची गई। आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 के आखिरी दिन में सबसे अधिक 20 लाख बोतलों की बिक्री हुई थी।

एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि सामान्य दिनों में औसत बिक्री लगभग 11 लाख से 12.5 लाख बोतलें होती हैं। उन्होंने कहा, “1 जनवरी को सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री भी अधिक रही, क्योंकि साल के पहले दिन 17 लाख बोतलें शराब बिकी थीं।” महीने की प्रतिदिन की औसत बिक्री (बोतलों में) भी पिछले साल दिसंबर की तुलना में मामूली बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि नवंबर में शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी थी। दिसंबर में लगभग 13.77 लाख बोतलें प्रति दिन बेची गईं, जबकि पिछले वर्षों (2019-2021) में यह 12.55-12.95 लाख बोतलों के बीच थी।

4 महीने में दिल्ली सरकार को आबकारी विभाग से 2515 करोड़ का रेवेन्यू
वहीं दिल्ली के आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली सरकार ने सितंबर से दिसंबर तक पुरानी आबकारी नीति (2020-21) को वापस लाने के चार महीने के भीतर एक्साइज ड्यूटी और वैट से 2,515 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इसे खत्म करने से पहले 2021-22 की आबकारी नीति पिछले साल अगस्त तक लागू थी। अब रद्द की गई नीति के तहत चार महीनों, मई से अगस्त तक, लगभग 1,840 करोड़ रुपये का रेवेन्यू इकट्ठा किया गया है।


एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया, “रेवेन्यू में कोई गिरावट नहीं है। अंतर सिर्फ इतना है कि पुरानी आबकारी नीति सितंबर में शुरू की गई थी, इसलिए इकट्ठा किए गए कुल रेवेन्यू में से लगभग 150 करोड़ रुपये लाइसेंस शुल्क, ब्रांड रजिस्ट्रेशन, निगम लाइसेंस के रिन्यू करवाने के माध्यम से कमाए गए थे। इसके अलावा, एक्साइज ड्यूटी डिटक्शन सोर्स पर रेवेन्यू लगाया जाता है, जहां आयात, निर्यात, पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन आदि होता है … इसलिए बिक्री में गिरावट आई है।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button