बिलासपुर

रात्रि चेकिंग के साथ होंगी, शाम को बाइक पेट्रोलिंग : एसएसपी पारुल माथुर

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – विजिबल और बेसिक पुलिसिंग क़ी ओर बढ़ती हुई बिलासपुर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के साथ ही शाम को मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया है. एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो, और बेसिंग पुलिसिंग के साथ ही विजिबल पुलिसिंग करने अब शाम को मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग किया जाएगा. सभी थानों से बल निकालकर भीड़भाड़ वाले इलाके, गार्डन पिकनिक स्पॉट मैं 2 से ढाई घंटे बाइक से पेट्रोलिंग कराई जाएगी.नये साल मे कुछ नया करने एसएसपी ने यह कार्य योजना बनाई है.

जिले क़ी क्राइम पेंडेंसी 8.6% :- एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि दिसंबर माह में करीब 15 सौ चलान न्यायालय में पेश किए गए हैं, जिसके कारण जिले की क्राइम पेंडेंसी 8.6% तक आ गई. एसएसपी ने अपने मातहतों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने बहुत अच्छा काम किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button