मरवाही वन मंडल में फिर दिखाई दिया सफेद भालू…झिरना पोड़ी गांव के नजदीक ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
पेंड्रा (उज्वल तिवारी)। मरवाही वन मंडल में एक बार फिर से सफेद भालू दिखाई दिया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वनमण्डल के ग्राम झिरनापोड़ी में एक बार फिर सफेद भालू दिखा है। सफेद भालू के साथ एक काला भालू गांव से लगे खेतों में चहलकदमी करता नजर आया है. कुछ ग्रामीणों की नजर सफेद भालू पर पड़ी। तो ग्रामीणों ने मोबाइल में सफेद भालू का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
भालू लैंड के नाम से प्रदेश में मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 माह पहले भी मरवाही वन परिक्षेत्र के माडाकोड गांव के पास सफेद भालू दिखाई दिया था. अब एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है। मरवाही वन मंडल के झिरना पोड़ी गांव के पास भालू दिखा है. यह सफेद भालू वयस्क नजर आ रहा है। मरवाही वन मंडल का यह क्षेत्र सघन भालू विचरण का वन क्षेत्र है. यहां काफी संख्या में भालू की मौजूदगी देखी गई है। सफेद भालू को देखे जाने की सूचना लोगों ने वन अधिकारियों को दी है।