छत्तीसगढ़

जानिए बलरामपुर के बाद प्रदेश के और किन किन जिलों में ठंड के चलते स्कूल बंद करने के जारी हुए आदेश

(शशि कोन्हेर) : गत दो-तीन दिनों से प्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड के आगोश में हैं। हालत यह है कि सुबह के वक्त लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो चला है। ऐसी ही स्थिति को देखते हुए बलरामपुर के कलेक्टर ने कुछ दिन पूर्व ही स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था।

अब बलरामपुर के बाद कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर श्री झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पांच से सात जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रदेश के बलरामपुर जिले में कलेक्टर के द्वारा ठंड के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। आज कोरबा कलेक्टर द्वारा इसी तरह का कदम उठाते हुए इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इसी तरह जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button