विहिप और बजरंग दल ने “पठान” के खिलाफ कहां किया प्रदर्शन और कहां फाडे फिल्म के पोस्टर
(शशि कोन्हेर) : अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने वस्त्रपुर इलाके के एक माल में हंगामा किया और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री को फाड़ दिए। उन्होंने फिल्म को न रिलीज करने की धमकी भी दी।
हम गुजरात में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे: गुजरात विहिप
इंस्पेक्टर जे के डांगर ने कहा कि वस्त्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हम गुजरात में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे।
अहमदाबाद में फिल्म की रिलीज के खिलाफ आज (बुधवार) के विरोध को राज्य भर के सभी थिएटर मालिकों को एक चेतावनी के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्हें अपने थिएटर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म को रिलीज करने से दूर रहना चाहिए।
25 जनवरी को फिल्म होने वाली है रिलीज
फिल्म पठान में शाह रूख खान बतौर अभिनेता नजर आनेवाले है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर आएगा। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। बता दें कि इस फिल्म के दो गाने अभी तक रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के पहले गाने बेशरम रंग को लेकर भले ही विवाद खड़ा हो गया है था। दूसरा गाना भी पिछले कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया है।