बिलासपुर

पेशी से लौटते समय हथकड़ी समेत, ट्रेन से कूदकर फरार हुआ कैदी

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – मारपीट के आरोप में बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद एक आरोपी दुर्ग न्यायालय से पेशी से लौटते समय हथकड़ी समेत ट्रेन से कूदकर भाग निकला। बिलासपुर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है।

इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आरोपी सुनील कुमार उर्फ बलिकरण पिता कंचन साहू, निवासी गोपालपुर थाना चांदपुर जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश निवासी को लेकर प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक दुर्ग से लौट रहे थे। वह धारा 326, 506 बी, 294, 34 आइपीसी का आरोपी है।दोनों पुलिसकर्मी दुर्ग पेशी में लेकर गए थे। वापसी में सिलियारी से पहले उसने पुलिसकर्मियों को शौचालय जाने की बात कही। इस पर उसे शौचालय लेकर गए। बाहर निकलने के बाद वह वास बेसिन में मुंह धोने लगा। तब तक ट्रेन सिलियारी रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। यहां जैसे ही ट्रेन की गति धीमी हुई आरोपी अचानक कूद गया। उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। जैसे ही वह कूदकर भागा दोनों पुलिसकर्मी भी पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन अंधेरे की वजह से वह नजर नहीं आया।

इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल अफसरों को दी। साथ ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीधे जीआरपी थाने पहुंच मामला दर्ज कराया। घटना स्थल रायपुर होने के कारण मामला शून्य में दर्ज किया गया और प्रकरण रायपुर जी आर पी को भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button